महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का
पुरस्कार पं. रमेश द्विवेदी को
महाराणा मेवाड़ फाउडेशन का वार्षिक पुरस्कार समारोह 26 फरवरी को उदयपुर में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम मे ज्योतिष के क्षेत्र में कीर्तिमान बनाने के लिए पं. रमेश भोजराज द्विवेदी को ‘‘हारित राशि सम्मान’’ से अंलकृत किया गया। गौरतलब है कि वर्ष 2002 में यही पुरस्कार फाउण्डेशन द्वारा पं. भोजराज द्विवेदी को प्रदान किया गया था, उसके बाद 2012 में पं. रमेश द्विवेदी को यह अंलकार प्रदान किया गया। फाउडेशन ने कहा कि लिमका बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में ज्योतिष के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने वाले पं. रमेश द्विवेदी पहले व्यक्ति है। सम्मान स्वरूप पं. रमेश द्विवेदी को 25001/- रूपये नगद, शॉल, प्रशस्ति पत्र, स्वर्ण पदक, रजत तोरण प्रदान किया गया । महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के 31 वें वार्षिक सम्मान समारोह 2012 में अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्र स्तरीय, राज्य स्तरीय अलंकरणों के लिए घोषित विभूतियों को रविवार को सम्मानित किया गया। फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी अरविंद सिंह मेवाड़ ने सिटी पैलेस के माणक चौक में आयोजित समारोह में अलंकरण प्रदान किए। समारोह में फाउण्डेशन के ट्रस्टी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ भी मौजूद थे। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह 2012 में राज्य स्तर की विभूतियों का भी सम्मान किया गया। समाज में शैक्षिक, चारित्रिक, नैतिक, सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के स्थायी मूल्यों की सेवाओं के लिए महाराणा मेवाड़ सम्मान उद्योगपति एवं समाज सेवी पद्मपत सिंघानिया की पुत्री अरूणा सिंघानिया डालमिया तथा कैंसर रोग विशेषज्ञ मूलतः गोगूंदा निवासी डॉ. कीर्ति कुमार जैन को दिया गया। महर्षि हारित राशि सम्मान जोधपुर के पं. रमेश भोजराज द्विवेदी तथा जयपुर निवासी डॉ. वीरनारायण एन. के. पाण्डुरंगी को, दिया गया।