स्वाधीनता दिवस समारोह में पं. रमेश भोजराज द्विवेदी को सम्मानित किया जायेगा।
15 अगस्त 2017 को स्वाधीनता दिवस समारोह में पण्डित रमेश भोजराज द्विवेदी को सम्मानित किया जायेगा। पण्डित रमेश द्विवेदी कई समाज सेवी संस्थाओं से जुडे हुए है,अन्तर्राष्ट्रीय वास्तु ऐसोशियेशन (रजि. भारत सरकार) के अध्यक्ष है। ज्योतिष, वास्तु एवं पराविद्याओं में उनके योगदान को देखते हुए , प्रशासन उन्हे सम्मानित करेगा। उल्लेखनीय है कि ज्योतिष के क्षेत्र में पं. रमेश भोजराज द्विवेदी का नाम लिमका बुक आफ रिकार्डस में सम्मिलित किया जा चुका है। उनकी कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की भविष्यवाणियां भी सत्य प्रमाणित हो चुकी हैं, भारत के सबसे अधिक प्रचार संख्या वाले डाॅयमण्ड राशिफल के लेखक है। भारतीय संस्कृति, वेद, वेदांग ज्योतिष के प्रचार-प्रसार के लिए अनेकानेक साहित्यों व लेखमालाओं का सृजन इनके द्वारा हुआ है। जिससे लोगो में भारतीय जीवन मूल्यों के प्रति लोगों में सकारात्मकता आई है।