21 सितंबर से नवरात्र आरंभ होने जा रहे हैं अज्ञात दर्शन अपने पाठकों को कुछ ऐसे यम नियम बताने जा रहा है जिससे करने या नहीं करने से आपको नवरात्रि दुर्गा पूजा का फल नहीं मिल पाएगा। देवी की आराधना, स्थापना से पूर्व यह जानकारी अत्यंत आवश्यक है।इसके अभाव में आपको देवी आराधना का फल नहीं मिल पाएगा।
? यदि आप नवरात्र में कलश यात्रा की स्थापना करते हैं और अखंड ज्योति जला रहे हैं तो इस समय आपको घर छोड़कर कहीं नहीं जाना चाहिए
?नवरात्र में नॉनवेज, प्याज, लहसुन आदि नहीं सेवन करना चाहिए इस समय आपको शुद्ध व सात्विक भोजन लेना चाहिए। क्योंकि यह ऋतु परिवर्तन का भी काल है ऐसा भोजन ग्रहण करें जो हल्का हो । इसीलिए कई लोग नवरात्र में एक समय भोजन कर 9 दिन व्यतीत करते हैं ।
?नवरात्र में आप को बाल नहीं काटवाना चाहिए, नाखून नहीं काटने चाहिए, सेविंग नहीं करनी चाहिए। यद्यपि बच्चों का मुंडन करवाना शुभ फलदाई है। नवरात्र में तपस्या का विधान है इस कारण बाल कटवाना वर्जित है।
? विष्णु पुराण के अनुसार नवरात्रि में दिन में नहीं सोना चाहिए इससे व्रत का फल नहीं मिलता।
? नवरात्रि में देवी के सम्मुख गौघृत का दीपक जलाने से घर में सुख शांति बनी रहती है और पितरों की कृपा भी प्राप्त होती है शत्रु नाश के लिए नवरात्र में 9 दिन तक सरसों के तेल का अखंड दीपक देवी के सन्मुख जलाना चाहिए।
?नवरात्र में जहां आप घटस्थापना कर रहे हैं वहां पूजा स्थल के पास में साफ-सफाई होनी चाहिए वहां कोई भी गंदा कपड़ा या वस्तु नहीं हो इस बात का विशेष ध्यान रखें।
?नवरात्र में ब्रह्मचर्य व्रत का पालन कर देवी की आराधना करें।